MP Headlines

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु ऑनलाइन पंजीयन 29 जुलाई तक

पी.एम् श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम (म.प्र.) में प्रवेश परीक्षा-2026 हेतु ऑनलाइन पंजीयन 29 जुलाई, 2025 तक

रतलाम 8 जुलाई 2025/ प्रभारी प्रचार्य श्री एस. एन. पुरवार ने बताया पी.एम. श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम (म.प्र.) शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है, यहाँ छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था है।

इस विद्यालय में रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकास खंडो के अभ्यर्थी 29 जुलाई, 2025 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  इसकी परीक्षा 13 दिसंबर 2025 समय 11:30 बजे से 01:30 बजे तक रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

आवेदन हेतु उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो वहीं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की आवश्यक है। अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2014 से 31/07/2016 के बीच होना जरुरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना ब्लाक के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं प्रमाणित निवासी होना आवश्यक है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp