शिवगढ़ थाना अंतर्गत महिला की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए एसपी के नाम एसडीपीओ को दिया
रतलाम। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊडीपाड़ा में आदिवासी महिला की हत्या के बाद जयस भील एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विक्रम चारेल के नेतृत्व में शिवगढ़ थाने का घेराव किया। थाने में पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीपीओ के नाम दिए ज्ञापन के बाद भील एकता मिशन के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी और जुलूस की मांग पर लंबे समय तक अड़े रहे।

हत्या के बाद सोशल मीडिया और ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही माहौल गरमाता रहा। ज्ञापन में बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला गुड्डी पति कालू सिंघाड़ निवासी मोवडीपाड़ा तहसील सैलाना थाना शिवगढ़ जिला रतलाम के साथ सामूहिक बलात्कार कर अत्यंत निर्मम हत्या कर दी गई है। यह घटना न केवल निंदनीय है बल्कि लगातार शिवगढ़ थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की गंभीर अव्हेलना भी है। ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं तथा समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित करती हैं।
मिशन के जिलाध्यक्ष विक्रम चारेल ने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीगण बल्लू गुर्जर पिता पन्ना गुर्जर, दशरथ पिता बल्लू गुजर, समरथ गुर्जर पिता बल्लू गुजर, जगदीश गुर्जर पिता दशरथ गुर्जर और बद्री गुर्जर पिता दशरथ गुर्जर निवासी ग्राम बायडी तहसील सैलाना जिला रतलाम घटना के स्पष्ट प्रमाण व संदेह के बावजूद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है।
ज्ञापन की प्रमुख माँगे
1. घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जाँच कराई जाए।
2. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
3. आरोपियों को जेल भेजकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
4. पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं शासन से उचित सहायता प्रदान की जाए।
ज्ञापन के दौरान संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो हम जन आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं अन्य लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बात रखने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन आंदोलन के दौरान विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर, जयस भील एकता मिशन के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन डामर, राजेश मईडा, मुकेश गामड़, कालू देवदा, जगदीश मईडा, ईश्वर मईडा, तुलसीराम, मोनू डोडियार, दिनेश वसुनिया, कालू पारगी आदि सैंकड़ों भील एकता मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



