अमृत हरित महाअभियान अंतर्गत किया पौधारोपण

अमृत हरित महाअभियान

धामनोद। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विस्तार, पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने, पर्यावरण एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के सहयोग से 5 जून से 31 अगस्‍त तक वूमेन फॉर ट्री /अमृत हरित महाअभियान /एक पेंड मॉ के नाम अंतर्गत हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में स्व सहायता समूह की महिलाओं और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में नीम, करंज, शीशम, बादाम आदि विभिन्न किस्मों के‌ लगभग एक सौ पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्‍यक्ष दुर्गा डिंडोर, उपाध्‍यक्ष लोकेन्‍द्रसिंह सिसोदिया, पार्षदगण लीलाबाई पंवार, गोविन्‍द परिहार, मुकेश चौधरी, उंकारलाल निनामा, मोहनलाल अमलियार, विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पुजा गोयल, गणमान्य नागरिक अजय डिडोंर, दुर्गश माली, सुरेश कटारा, उपयंत्री/नोडल अधिकारी अमृत 2.0 अभिषेक श्रीवास्‍वत, एनयूएलएम प्रभारी दीपक कुमार परमार, प्रभारी प्राचार्य राजेश राठौर, स्‍कूल स्‍टॉफ एवं निकाय के समस्त कर्मचारियों सहित आदर्श स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp