सैलाना। रतलाम जिले के नादलेटा ग्राम में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार शालाओं में सेवानिवृत शिक्षकों को बुलाकर आज के दिन उनका सम्मान किया जाना जिसके अनुसार पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नादलेटा में सेवानिवृत शिक्षक गोविंद राम परमार जितेन्द्र सिंह राठौड़ को विशेष रूप से आमंत्रित कर विद्यालय परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंग वस्त्र, श्रीफल, एवं पुष्प माला से सम्मान किया गया।

अतिथि द्वारा छात्रों को आशीर्वचन के रूप में बताया कि गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण करें। गुरु का सम्मान करें। कार्यक्रम का की अध्यक्षता प्राचार्य विट्ठल लाल बुज द्वारा की गई। आभार व्यक्त राघवेंद्र शर्मा एवं संचालन राकेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Author: MP Headlines



