व्यापारी एसोसिएशन का हुआ मिलन समारोह

व्यापारी एसोशियन

मिलन समारोह मे पत्रकारों का हुआ सम्मान

सैलाना। कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोशियन द्वारा कर्तिक गार्डन मे व्यापारी मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ व्यापारी अशोक चंडालिया, ओम पितलिया, झमकलाल सियाल, गंभीरमल चंडालिया, रणछोड़ पाटीदार,राजेंद्र कुमार भागू, राजमल कसेरा ने नगर के पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया स्वागत उद्बोधन में संगठन के अनौपचारिक मिलन समारोह को लेकर रुपरेखा बताई ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पत्रकार बुरहान लुकमानी ने कंहा की किसी भी संगठन के औपचारिक अथवा अनौपचारिक मिलन समारोह के दौरान आपस मे की गईं । चर्चा से सकारात्मक जानकारी व जिज्ञासा की अनुभूति मिलती है कृषि उपज मंडी एसोशियन की सशक्त कार्यकारिणी के बुते लगातार सक्रियता दिखाई दे रही है। कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र त्रिवेदी, विमल कटारिया, संतोष धाबाई, संजय शर्मा, कैलाश परिहार,बुरहान लुकमानी, कृष्णा राठौड़, नितेश राठौड़, कृष्णकांत मालवीय का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नवदीप मेहता, कार्यकारणी सदस्य सुमित दसैड़ा, दीपक कसेरा व व्यापारी उपस्थित थे। संचालन सचिव पंकज सियार ने किया आभार प्रदीप पितलिया ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp