201वें मंगलवार पर सेवावीर परिवार रतलाम द्वारा किया गया ऐतिहासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन
नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने मनमोहा
सेवावीर पाठशाला के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत नित्यकर्म मंत्र, श्लोक एवं संस्कार , जिन्होंने अपनी मासूम आवाज़ से सभी श्रद्धालुओं का हृदय जीत लिया। संस्था ने समाज से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को इन सतत् चलने वाली पाठशालाओं में भेजें। यहाँ 3 वर्ष तक के बालक भी मंत्रों का अभ्यास कर रहे हैं – यह एक प्रेरणादायी पहल है। सेवावीर परिवार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मेरे घर आएंगे मिट्टी के गणेश अभियान को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों के माध्यम से समस्त नगर से आग्रह किया कि अपने घरों तथा मोहल्ले में लगने वाले पांडालों में मिट्टी के ही गणेश जी स्थापित करें जिसके माध्यम से धर्म तथा प्रकृति का संरक्षण किया जा सके।
भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर किया सम्मानित
आयोजन में रतलाम नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, धार्मिक प्रतिनिधि व राजनैतिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन की पूर्णता पर सभी सहयोगी सदस्य जिन्होंने अपनी सेवाएं दे कर आयोजन को सफल बनाया उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर, भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सेवा, समर्पण और संस्कार का अनुपम संगम देखने को मिला – जो सेवावीर परिवार की सामूहिक साधना एवं संगठित श्रद्धा का परिणाम है।

Author: MP Headlines



