विधायक ने ली पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की सयुंक्त बैठक

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार

पंचायतों में घटिया निर्माण और अधूरे रिकॉर्ड संधारण पर जाहिर की नाराज़गी

बिना कार्य किए राशि गबन पर दी चेतावनी

सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की अध्यक्षता और जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के सैलाना जनपद क्षेत्र के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की सयुंक्त बैठक लेकर विभिन्न मदों से विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जनपद सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान बतौर क्रियान्वयन एजेंसी पंचायतों को प्राप्त मनरेगा के तहत, पांचवा वित्त, पन्द्रहवा वित्त, जनजाति बस्ती विकास, राज्य मद, विधायक निधि, सांसद निधि, विभिन्न विभागों आदि से विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशियों से किए गए कार्यों की समीक्षा करने के साथ शासन की संबल योजना, कर्मकार मंडल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में गहन चर्चा की।

बैठक के दौरान विधायक डोडियार ने कई ग्राम पंचायतों में सालों से एसबीएम योजना के अंतर्गत शोचालय, पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास लंबित कार्यों और मजदूरों की फर्जी तरीके से हाजरी भर राशि निकालने मनरेगा के तहत हितग्राही मूलक कार्य स्वीकृत करने में रोजगार सहायकों द्वारा किए जाने वाले भेदभाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी। विधायक ने सभी सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति से अपनी समस्या के समाधान के लिए जनपद कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाए। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। लाड़ली बहना योजना के शेष आवेदकों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत गोवर्धन मालवीय को देने के निर्देश खंड पंचायत अधिकारी और पंचायत समन्वयकों द्वारा क्षेत्र में दौरा नहीं करने और क्लस्टरों में बैठक आयोजित कर विकास कार्यों और जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नियमित समीक्षा नहीं करने पर नाराजगी जताई।

सचिवों से कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान आने वाली परेशानियों के संबंध में चर्चा करने पर पता चला कि कई साल पहले साधिकार योजना में बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनने के बाद ऑनलाइन बीपीएल पोर्टल में तहसीलदार द्वारा रिकॉर्ड दर्ज नहीं करने के कारण सभी बीपीएल परिवार वंचित रह रहे हैं वही स्कूल प्रवेश के चलते बच्चों को नए आधार बनाने और आधार कार्डों में अपडेट के लिए जनसंख्या की दृष्टि से नए आधार केंद्रों को शुरू करवाने पर चर्चा हुई। आधार कार्ड संबंधी समस्या होने से केवाईसी भी नहीं हो पा रही है जिससे ग्राम वार सैंकड़ों लोगों के विभिन्न जनहितेषी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहने की संभावना है। वही खाद्यान्न की पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं होने से कई ग़रीब परिवार राशन से वंचित रह रहे हैं। समीक्षा बैठक के अंत में जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गाँवों में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग जनजातीय कार्य विभाग आदि के कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह चारेल, खंड पंचायत अधिकारी सुंदर खन्ना सहित चारों पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp