महिला की हत्या: न्यायिक जांच के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

महिला की हत्या मामले में अन्य अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भील एकता मिशन का प्रदर्शन

अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल राहत राशि देने की मांग उठाई

सैलाना। हाल ही में अत्याचार शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मउड़ीपाड़ा की गुड्डी पति कालू सिंघाड़ की हत्या पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैलाना में जयस भील एकता मिशन के नेतृत्व में गुड्डीबाई के न्याय के लिए सैलाना में सकरावदा बस स्टैंड से सदर बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन को मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में हत्यारों को फाँसी दो गुड्डीबाई को न्याय दो के नारे लगते रहे। ज्ञापन में महिला की हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करते हुए मजिस्ट्रियल जांच और मृतक महिला के परिजनों को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 50 प्रतिशत राहत राशि तत्काल देने की माँग की।

न्यायिक जांच

 

ज्ञापन में बताया कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर अत्यंत निर्मम हत्या कर दी गई है। यह घटना न केवल निंदनीय है बल्कि कानून व्यवस्था की गंभीर अव्हेलना भी है। क्योंकि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लगातार आदिवासियों पर हमले हो रहे है। ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं तथा समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित कर रही है जिससे आदिवासी समाज आक्रोशित है।

ज्ञापन में यह भी बताया कि अभी तक केवल एक आरोपी दशरथ पिता बल्लू गुर्जर ग्राम बायडी तहसील सैलाना जिला रतलाम को ही गिरफ्तार किया जबकी कई लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार करने के बाद सबूत मिटाने के लिए आदिवासी महिला की हत्या की गई है। घटना के स्पष्ट प्रमाण व संदेह के बावजूद आरोपियों को बचाया जा रहा है। जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने की कोई सम्भावना नही है।

ज्ञापन में की मांगे-

1. घटना की न्यायिक जाँच कराई जाए।
2. अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी किया जाए।
3. पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 50 प्रतिशत मुआवजा स्वरूप राहत राशी प्रदान की जाए।

प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन में भील एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विक्रम चारेल शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन डामर, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना ख़ान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, राजेश मैडा, रमेश खराडी, बद्री मैडा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश डामर, बापू चरपोटा, ईश्वर अमलियार, रायसिंह हटीला, चंदु मैडा आदि सहित कई भील एकता मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp