भाजपा ने मंदिर पुजारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान कर मनाया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

धामनोद नगर। गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर भाजपा संगठन के निर्देशानुसार नगर के शासकीय स्कूल के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं मंदिर के पुजारियों का स्वागत एवं सम्मान नगर भाजपा द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।स्वागत एवं सम्मान में मंदिर के तीन पुजारियों एवं शासकीय स्कूल के समस्त 27 शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत एवं सम्मान तिलक लगाकर माला और दुपट्टा पहनाकर शाल श्रीफल से किया गया एवं मिठाई खिलाई गई।

कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह सक्तावत, आदिवासी समाज से भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल सिसोदिया, मंडल महामंत्री एवं पार्षद गोविंद परिहार,शिक्षक सावरिया राव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी राजेश राठौर सर ने संबोधन में कहा कि शिक्षित चरित्रवान छात्र ही स्वयं का एवं अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।

कार्यक्रम में भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर, महिला मातृशक्ति पार्षद लीला बाई दुर्गेश माली, नीलम जितेंद्र सोनी ,विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल,पूर्व पार्षद सत्यनारायण कलारिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय डिंडोर, वरिष्ठ बालाराम पाटीदार, भगवतीलाल परमार, बंशीलाल मोदी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने किया आभार भाजपा के वरिष्ठ महेश जैन ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp