रतलाम। रतलाम कलेक्टर द्वारा प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि को रखते हुए रतलाम जिले में तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के ट्रांसफर आदेश जारी किया है। आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल आज ही कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है ।
- श्री मनीष जैन प्रभारी तहसीलदार आलोट प्रभारी तहसीलदार बाजना,
- श्री निर्भयसिंह पटेल नवीन स्थानांतरित होकर आये प्रभारी तहसीलदार ताल,
- श्री कैलाश कन्नोज प्रभारी तहसीलदार सैलाना जिला कार्यालय, भू- अभिलेख, रतलाम,
- श्री पंकज पवैया नवीन स्थानांतरित होकर आये प्रभारी तहसीलदार आलोट.
- श्री संदीप इवने प्रभारी तहसीलदार, तहसील जावरा नायब तहसीलदार नामली.
- श्री पारस वैश नवीन स्थानांतरित होकर आये प्रभारी तहसीलदार, जावरा,
- श्री कुलभूषण शर्मा प्रभारी तहसीलदार ताल प्रभारी तहसीलदार सैलाना
- श्रीमती पिंकी साठे प्रभारी तहसीलदार, रतलाम ग्रामीण एवं टप्पा बिलपांक नायब तहसीलदार, तहसील रतलाम शहर (पूर्वी भाग)
- श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी नायब तहसीलदार टप्पा बड़ावदा नायब कालूखेड़ा तहसीलदार,.
- श्रीमती सविता राठौर भू-अभिलेख, कलेक्टोरेट में सबद्ध नायब तहसीलदार, आलोट
- श्री भगवान सिंह ठाकुर नवीन स्थानांतरित होकर आये नायब तहसीलदार टप्पा बड़ावदा,
- श्रीमती डिण्डोर हेमलता नायब तहसीलदार कालखेड़ा जिला कार्यालय, भू-अभिलेख, रतलाम,
- श्री आशीष उपाध्याय तहसील रतलाम शहर (पूर्वी भाग) प्रभारी तहसीलदार, रतलाम ग्रामीण एवं उप तहसील बिलपांक
- सुश्री प्राची गायकवाड़ परीवीक्षाधीन नायब तह. नायब तहसीलदार टप्पा मूंदड़ी जिला कार्यालय, भू-अभिलेख, रतलाम,
- श्री मेहमूद अली शाह नायब तहसीलदार बाजना जिला कार्यालय, भू-अभिलेख, रतलाम,
- श्री अकलेश मालवीय अधीक्षक, भू-अभिलेख अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी नायब तहसीलदार उप तहसील मुंदड़ी ,
- श्रीमती प्रतिभा भाबर नवीन स्थानांतरित होकर आये जिला कार्यालय, भू-अभिलेख, रतलाम,


Author: MP Headlines



