विभिन्न स्थानों पर हुए धार्मिक आयोजन
सैलाना। सैलाना क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े हर्ष उल्लास आस्था के साथ पारंपरिक श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,नगर के रामद्वारा मंदिर बोदीना रोड सच्चिदानंद आश्रम आनंद विहार गायत्री मंदिर सहित नगर के मंदिरों में व सैलाना क्षेत्र में भक्तों द्वारा अपने गुरुओं को याद करते हुए चरण पूजन किया गया, वहीं कई जगह महाआरती एवं महाप्रसादी भजन भोजन का आनंद लिया गया। व्हाट्सएप ग्रुप स्टेटस पर भी भक्तों द्वारा अपनी आस्था के साथ श्रद्धा पूर्वक नमन एवं प्रेरणा स्रोतों को याद करते हुए ईस्ट आराध्य गुरुओं से आशीर्वाद लिया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: जय सच्चिदानंद योग आश्रम में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय सच्चिदानंद योग आश्रम बोदीना रोड सैलाना में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज की प्रेरणा से गुरु पूजन के पश्चात महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग। महा आरती और महाप्रसादी के दौरान भक्तों ने अपने गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया।
गोदुलिया हनुमान मंदिर पर महंत प्रेम दास बैरागी के सानिध्य में महाआरती प्रसादी हुई जिसमें यहाँ भी भक्तों ने बढ़चढ़ कर गुरु पूर्णिमा मनाई गई।
गुरुदेव की ली प्रेरणा
ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने अपने गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।

खेल मैदान में भी मनाई गई गुरुपूर्णिमा
सैलाना स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान पर सैलाना के वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी ओमप्रकाश पुरोहित का सभी खिलाड़ियों ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर झम्मकलाल सियाल, अशोक लोढ़ा, संजय भण्डारी, संजय पुरोहित, दिगेन्द्र बैरागी, प्रमोद रावल, अनुकूल सोनी, प्रभात रावल, स्वप्निल ग्वालियरी, जावेद ख़ान, पंकज सियाल, कृष्णा रावल, मयंक राव, विनीत, चिराग शर्मा आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे


Author: MP Headlines



