स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

सैलाना में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों का वितरण

सैलाना/रतलाम जिले के सैलाना के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गर्भ निरोधक साधन देकर जनसंख्या स्थिरता माह की शुरुआत की गई। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।

डॉ. जितेंद्र रायकवार ने इच्छुक दंपत्ति को गर्भनिरोधक माला एन गोली देकर इसका सेवन किस प्रकार से करना है, इसके बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग तब तक किया जा सकता है, जब तक कि दूसरे बच्चे की चाहत नहीं होती।

खंड विस्तार प्रशिक्षक कैलाश यादव ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जैसे कि नारे लेखन, सास-बहू सम्मेलन, ग्रुप बैठक आदि।

इस अवसर पर आयुष चिकित्स अधिकारी डॉ. रमेश कटारा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर धन सिंह रावत, बीसीएम रेखा आदि उपस्थित थे। सभी ने विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp