बाजना में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जनसंख्या नियंत्रण ही ग़रीबी के खिलाफ जीत का मंत्र – प्रो. रामनाथ सिंह राठौर

सैलाना /बाजना। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बाजना के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जीवनपथ शिक्षा परिषद फाउंडेशन के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न हो रही समस्याओं और उसके समाधान को लेकर विशेषज्ञों और वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाजना महाविद्यालय के प्रो. रामनाथ सिंह राठौर ने कहा कि, “जनसंख्या नियंत्रण ही ग़रीबी के खिलाफ जीत का मंत्र है। जब परिवार छोटा होगा, तभी बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य मिल सकेगा।” उन्होंने जनसंख्या वृद्धि को पर्यावरण प्रदूषण और शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट से भी जोड़ा।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बाजना विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु राव ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण बच्चों को न तो पर्याप्त पोषण मिल पा रहा है और न ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। उन्होंने परिवार नियोजन को समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कन्या विद्यालय की प्राचार्य इंदिरा पांडे ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच बढ़ती जनसंख्या वैश्विक चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने छात्रों और युवाओं से इस दिशा में जागरूक बनने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि का सीधा प्रभाव कृषि भूमि और सरकारी नौकरियों पर पड़ा है। प्रति व्यक्ति खेती योग्य भूमि घटती जा रही है और रोजगार के अवसर भी सीमित होते जा रहे हैं। उन्होंने पढ़े-लिखे युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और जनसंख्या नियंत्रण में योगदान देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में प्रो. मानसिंह चौहान (बाजना महाविद्यालय), पंकज चंदेल (प्राचार्य, एकलव्य मॉडल स्कूल), मोतीलाल डोडियार (प्राचार्य, उत्कृष्ट स्कूल), जगदीश अलावा (कृषि अधिकारी), मांगीलाल खराड़ी, सुल्तान गरवाल (खंड समन्वयक, महिला बाल विकास), और रजनी मैड़ा (पर्यवेक्षक) ने भी विचार व्यक्त किए और जनसंख्या नियंत्रण को गरीबी, बेरोजगारी और कुपोषण से लड़ने का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम में जीवनपथ शिक्षा परिषद फाउंडेशन से जुड़े अनेक छात्र-छात्राएं, शिक्षक और युवा मौजूद रहे। अंत में जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp