सैलाना। रतलाम जिले के नगर सैलाना में काफी दिनों से स्पीड वाहन चालकों की चर्चाएं चौराहे चौराहे पर देखने को मिलती थी, वही नगर में अनेकों बार दुर्घटनाएं भी हुई जिसके तहत नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए नगर के अनेकों स्थान करीब 50 स्थान पर जहां-जहां तेज गति से वाहन चालक वाहन चलते थे। नगर परिषद ने उक्त स्थान को चिन्हित कर शहर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं जिससे तेज गति से वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक उत्कृष्ट पहल की है।

नगर के हर गली-मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं, जिससे तेज गति से वाहन चलाने वालों से राहत मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। स्पीड ब्रेकर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था में सुधार करना है। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि शहर के निवासियों को भी सुरक्षित यात्रा करने में मदद मिलेगी। स्पीड ब्रेकर कार्य में लगभग 5 लाख ₹ परिषद द्वारा खर्च किया जा रहा है। जिसका कार्य गत रविवार से आरंभ कर दिया गया है।
सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला एवं परिषद के पार्षदों व मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा की इस पहल से निवासियों को सुरक्षित यात्रा करने में मदद मिलेगी और शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुधरेगी। स्पीड ब्रेकर लगाने से आम नागरिकों ने राहत पाने की उम्मीद जताई है

Author: MP Headlines



