मोहित डामोर बने एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष

सैलाना

सैलाना। सैलाना में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, मोहित डामोर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने इस नियुक्ति से सिद्ध किया है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने दिल खोलकर कार्य करने वाले को पद से सुशोभित किया है। पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस महासचिव गेहलोत ने युवा नेता को नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि छात्र राजनीति से ही कांग्रेस में स्वच्छ राजनीति की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राग-द्वेष, छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब जैसी बातें महत्व नहीं रखतीं। यहां हर कार्यकर्ता समान होता है। गेहलोत ने मोहित डामोर की सेवा भावी और जनसेवा की भावना की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि वे छात्र और समाज हित में बेहतर कार्य करेंगे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस ऐसा दल है जो समाज के हर वर्ग का ध्यान रखता है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। पाटीदार ने मोहित डामोर को निष्पक्षता से कार्य करने की सलाह दी और कहा कि वे छात्रों और युवाओं के बीच बेहतर कार्य करेंगे।

नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने कहा कि सैलाना क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत बनाए रखने का श्रेय गेहलोत परिवार को जाता है। उन्होंने हर्षविजय गेहलोत की प्रशंसा की और कहा कि वे हमेशा सच का साथ देते हैं और उन्होंने कभी पद की परवाह नहीं की। शुक्ला ने मोहित डामोर को इस जिम्मेदारी के योग्य बताया और उम्मीद जताई कि वे इस पर खरे उतरेंगे।

समारोह का संचालन और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पार्षद मंगलेश कसेरा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता महेंद्र शुक्ला, श्रीराम चौधरी, बद्रीलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मोहित डामोर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp