सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विश्व न्याय दिवस के उपलक्ष्य में आज विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार की अध्यक्षता में किया गया ।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में न्यायाधीश द्वय मोहित परसाई एवं गार्गी शर्मा ने विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार को विधि से संबंधित जानकारियां दी।

न्यायाधीश मोहित परसाई ने कहा कि अधिकारों के साथ यदि हम कर्तव्यों का ध्यान रखें और अहम् को त्याग दें तो अधिकांश लड़ाई एवं मुकदमे खत्म हो सकते हैं। वहीं न्यायाधीश गार्गी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जानकारी के अभाव में भी हम न्याय तक नहीं पहुंच पाते। आज तहसील स्तर तक ऐसी सुविधाएं प्राप्त है कि हम बिना धन खर्च किए भी न्यायिक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया लंबी होने से पीढियों तक मुकदमे चलते रहते हैं, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि लोगों को जल्दी से जल्दी न्याय मिले क्योंकि न्याय में विलंब होना भी अपने आप में अन्याय है सामाजिक स्तर पर भी हम विवादों का समाधान कर मुकदमों की संख्या में कमी ला सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ दिलीप मंडलोई , डॉ अशोक रावत, डॉ एस एस रावत, डॉ बालकृष्ण चौहान, प्रो भूपेंदृ मंडलोई , डॉ रविकांत, डॉ हेमलता बामनिया डॉ मोनिका आमरे सभी प्राध्यापक , बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो आशा राजपुरोहित एवं आभार डॉ सौरभ ई लाल ने माना।

Author: MP Headlines



