MP Headlines

इंदौर से ट्रेन से लाई जा रही 54 लीटर अवैध शराब जब्त

रतलाम। जिला कलेक्टर रतलाम राजेश बाथम के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई हुई। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

18 जुलाई 2025 को वृत्त रतलाम अ की प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता और आबकारी उप निरीक्षक चेतन वैद ने प्रतापनगर रेलवे पटरी के पास से ट्रेन के जरिए इंदौर से रतलाम लाई जा रही अवैध विदेशी शराब जब्त की। एक बाल अपचारी और फरार आरोपी विजय उर्फ मोनू राजावत, निवासी रत्नेश्वर रोड, के कब्जे से चार बैग में कुल 54 लीटर शराब बरामद की गई।

जब्त शराब में 12 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की, 12 बोतल बकार्डी रम, 12 बोतल मैजिक मोमेंट वोडका और 36 बोतल फॉक्स वोडका शामिल हैं। कुल कीमत 80,820 रुपए आंकी गई है। मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक वाईकर, आबकारी आरक्षक पुष्पा मीणा, भावना खोड़े, नगर सैनिक शंकर भूरिया और नरेंद्र भाटी का योगदान रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp