MP Headlines

मंडी सुरक्षाकर्मी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सैलाना।कृषि उपज मंडी सैलाना के सुरक्षाकर्मी बालचंद्र मचार के सर्पदंश से आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। मिलनसार एवं हंसमुख  बालचंद्र के निधन के समाचार से मंडी में शोक की लहर फेल गई। बालचंद्र के अंतिम संस्कार के पश्चात  मंडी प्रांगण 1.00 बजे श्रद्धांजलि देने के बाद नीलामी कार्य प्रारंभ किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मंडी प्रशासन, व्यापारी, हम्माल, तुलावटी  और किसानो ने भाग लिया। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष  इंद्रेश चंडालिया द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के कामना की ओर परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।  इस अवसर पर मंडी लेखापाल जीवन लाल निनामा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उपस्थित जन द्वारा मृत आत्मा की शांति हेतु मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर मंडी प्रांगण प्रभारी जितेंद्र डाबी, किसान संघ से पीरचंद पाटीदार, व्यापारी एसोसिएशन से नवदीप मेहता, पंकज सियाल, आकाश चंडालिया, मनोज चंडालिया, प्रदीप चंडालिया, प्रदीप पितलिया,  सुनील चंडालिया, धर्मेंद्र शर्मा, रणछोड़ पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, हितेश चंडालिया, तुलावटी  संघ के प्रतीक सांवरिया, हम्माल  संघ के गणेश  सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मृतक बालचंद्र के  परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की गई ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp