MP Headlines

गुरुवार को सैलाना से निकलेगी  विशाल पैदल कावड़ यात्रा

कल्याण केदारेश्वर महादेव सेवा समिति सैलाना के तत्वावधान में निकलेगी पैदल कावड़ यात्रा

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में कल्याण केदारेश्वर महादेव सेवा समिति सैलाना द्वारा द्वितीय निःशुल्क विशाल पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी। यह यात्रा कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर से डीजे और ढोल की धुन पर निकाली जाएगी और इसमें अधिक से अधिक नगर के भक्तजन भाग ले सकते हैं।

यात्रा कार्यक्रम
– 24 जुलाई: कल्याण केदारेश्वर सैलाना से रतलाम
– 25 जुलाई: रतलाम से सातरुण्डा
– 26 जुलाई: सातरुण्डा से बडनगर
– 27 जुलाई: बड़नगर से इंगोरिया
– 28 जुलाई: इंगोरिया से उज्जैन

पैदल यात्रा नगर भ्रमण
सैलाना में प्रातः 10:00 बजे निलकण्ठेश्वर महादेव शंकर मंदिर जुनावास रोड़ सैलाना से नगर भ्रमण कर रतलाम के लिये प्रस्थान करेगी। कावड़ यात्रा में यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।वापसी के दौरान वाहन सुविधा भी समिति द्वारा प्रदान की जाएगी।

कल्याण केदारेश्वर महादेव सेवा समिति सैलाना की द्वितीय निःशुल्क विशाल पैदल कावड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें अधिक से अधिक भक्तजन भाग ले कर धर्म की इस यात्रा में शामिल हो, समिति द्वारा यात्रियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाया जा सके।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp