जनपद सीईओ के समारोह पूर्वक दी विदाई
सैलाना। शनिवार को जनपद पंचायत के सभागृह में जनपद पंचायत के सीईओ गोवर्धन लाल मालवीय का तबादला बड़नगर हो जाने से क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्यों के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशी चारेल की उपस्थिति में विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में आये सभी ने शाल श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशी चारेल ने कहा कि सीईओ मालवीय जनपद क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान करने मे माहिर रहे है। इनके कार्यकाल में करोड़ो के विकास काम हुए है।
इन्हीं के कार्यकाल में ग्राम पंचायत सरवन की सरपंच शंभूड़ी बाई एक महिला सरपंच है, उन्हे हेलीकॉप्टर में बैठाकर जबलपुर बैठक में पहुंचाया जिससे अब सरवन सरपंच शंभूडी बाई का नाम हेलीकॉप्टर वाली सरपंच भी हो गया है। बिना भेद-भाव के क्षेत्र में करोड़ो रुपए के विकास कार्य किए हैं, जो हम सब की निगाह में हैं। इनके 3 वर्ष का कार्यकाल निर्विवादित रहा। सीईओ मालवीय हमेशा गो सेवा के लिए गौशाला मे जाते रहे। जनपद सीईओ मालवीय ने कहा की सैलाना में मूझे बेहतर काम करने का मौका मिला। यह आप सबके सहयोग का प्रतिफल है।
इस दौरान क्षेत्र के समस्त पंचायतो के सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समरथ भाभर ने किया आभार सुभाष भाभर ने माना।

Author: MP Headlines



