धामनोद में दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी गिरने से 6 वर्षीय बालक की मौत


रतलाम। रतलाम जिले के धामनोद में एक ह्रदय विदारक हादसे में एक 6 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे नगर परिषद धामनोद के सांई मंदिर क्षेत्र में हुआ, जहां सांई मंदिर आबादी क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा पेयजल हेतु एक पानी टंकी को लोहे के स्टैंड पर रखा थी । टंकी का स्टैंड टुटने से टंकी बच्चे के ऊपर गिर गई जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार धामनोद सांई मंदिर क्षैत्र निवासी राजकुमार तेवाड का 6 वर्षीय पुत्र अर्पित नगर परिषद की पानी की टंकी के पास खेल रहा था तभी दोपहर करीबन 1:30 बजे नगर पंचायत की रखी हुई पानी की टंकी का स्टैंड टूटने से पानी की टंकी गिर गई जिसके नीचे दबने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों ने हादसा होते देख चिल्लाया, तब आसपास के नागरिकों ने पानी की टंकी हटाई और अर्पित को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अर्पित की मृत्यु हो चुकी थी।


प्रशासन की कार्रवाई
मौके पर धामनोद चौकी पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर मृतक को पीएम हेतु सैलाना अस्पताल पहुंचाया गया। नागरिकों द्वारा मौके पर नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया गया है, जिससे नागरिकों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश देखा गया।

घटना के बाद ग्रामीण बालक का शव लेकर नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचे जहां सीएमओ पूजा गोयल द्वारा घटना की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ करवाई करने की आश्वासन देने के बाद ग्रामीण जन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp