सैलाना। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं युवक कांग्रेस, NSUI के पदाधिकारी द्वारा रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना में आदिवासी छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ युवक कांग्रेस सैलाना ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने सैलाना अनुविभागी अधिकारी मनीष जैन को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने और आदिवासी समुदाय के सम्मान की रक्षा करने का आग्रह किया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि19 जुलाई 2025 को पीएमटी कॉलोनी, रतलाम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 6 आदिवासी विद्यार्थियों को चोरी की आशंका को लेकर मारपीट की गई। पवन चारेल, ग्राम गंगापुर (शिवगढ़), राजेंद्र डामोर, ग्राम वखतपूरा (शिवगढ़), गोरधन डामोर, ग्राम वखतपूरा (शिवगढ़)मगन भाभर, ग्राम खाखरा कुड़ी प्रकाश पारगी, महेश गामड़, ग्राम देवला उक्त सभी विद्यार्थी मजदूरी कर रतलाम में पीएमटी कॉलोनी मैं रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिनको चोरी की आशंका को लेकर औद्योगिक पुलिस थाना रतलाम द्वारा उनके रूम से दोपहर 12 बजे पूछताछ के बहाने उठाकर थाने लाया गया, और उन्हें रात 9 बजे तक भूखे-प्यासे बैठाए रखा गया।
ज्ञापन का वाचन हनी गेहलोत ने किया। इस अवसर पर शंकर डिंडोर, मनीष देवदा, प्रवीण मईड़ा, तोलाराम गामड़, मोहित डामर, केसर सिंह, सुनील भगोरा, करण डामर, नानूराम मईड़ा, राहुल हारी, मोतीलाल चारेल, लाला पारगी, नागेश्वर, समरथ भाभर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार,
नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, महेंद्र शुक्ला, हेमंत कुमावत, कांतिलाल काग, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: MP Headlines



