जयस भील एकता मिशन ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

सैलाना। जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चारेल द्वारा आज सरवन थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें सरवन के आस पास अवैध खनन करने वाले बंसी गुर्जर के ट्रैक्टर से 2 आदिवासी लड़कों को ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें राकेश पिता सोहनलाल गांव कोठार अमरगढ़ की रतलाम अस्पताल में इलाज करने के दौरान मौत हो गई और दिलीप पिता चंदू चारेल पिपली पाड़ा सरवन के बड़ौदा रेफर किया जिसका इलाज चल रहा है, वर्तमान में दिलीप की भी हालात गंभीर है जिसको लेकर परिवारजन राकेश की डेड बॉडी लेकर सरवन थाने में 2 घंटे डटे रहे।

सरवन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन वाचन किया गया जिसमें वाहन मालिक बंसी गुजर की गिरफ्तारी वाहन जप्त और परिवारजन को सरकार की योजना से आर्थिक राशि दी जाए जिसमें परिवारजन का जीवन यापन हो सके।

जयस भील एकता मिशन के कार्यकर्ता जीतू डिंडोर सासर सरपंच प्रतिनिधि राजेश मईडा बड़ी खुर्द सरपंच दिनेश निनामा और समरथ मईडा, मेघराज निनामा, पीरूलाल मईडा चंदू चारेल सोहनलाल समरथ मईडा रमेश दशरथ गोतम बाबू मुकेश दिनेश नारायण कमल शांतिलाल ईश्वर मांगीलाल पुरुलाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp