अडवाणिया आश्रम पहुँचे एडिशनल एसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी दल बल के साथ
सैलाना/रतलाम | 22 जुलाई 2025
सैलाना क्षेत्र में स्थित अडवाणिया पंचमुखी हनुमान आश्रम में हुई घटना के विरोध में सनातन समाज द्वारा किए गए विशाल प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
प्रदर्शन के तुरंत पश्चात एडिशनल एसपी खाखा, एसडीओपी नीलम बघेल, तथा सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया पुलिस बल के साथ आश्रम पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय जनों व साधु-संतों से चर्चा की।

आश्रम में हाल ही में हुई तोड़फोड़ और धमकी की घटनाओं को लेकर सर्व हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आश्रम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Author: MP Headlines



