MP Headlines

अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 25 जुलाई 2025/संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के द्वारा अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के अंतर्गत स्टेट वाटर एक्शन प्लान ट्रेंच-1, स्पेशल ट्रेंच एवं ट्रेंच-2का अनुमोदन भारत सरकार की एपेक्स कमिटी द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय को शामिल करते हुए अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसर कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति का गठन  25 जुलाई को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में किया गया।

बैठक में जिले की नगरीय निकाय नगर परिषद सैलाना की अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना अंतर्गत कन्सल्टेट द्वारा तैयार की गई पार्क निर्माण की डीपीआर के संबंध में चर्चा की गई। कन्सल्टेंट एजेन्सी द्वारा पार्क डेवलपमेंट हेतु पाथवे, एन्ट्री गेट, बाउण्ड्रीवाल, स्ट्रीट लाईट , वृक्षारोपण, आदि कार्यो का समावेश करने हुए कुल राशि 16 लाख की कार्य योजना तैयार की गई है।

बैठक में नगर परिषद सैलाना अध्यक्ष श्री चेतन्य शुक्ला, परियोजना अधिकारी जि.श.वि.अ. श्री अरूण कुमार पाठक, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग सैलाना श्री सत्येन्द्रसिंह यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सैलाना श्री मनोज शर्मा, नगर परिषद सैलाना, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, कन्सल्टेंट अरशिया कन्सलि्ंटग इंजीनियर्स प्राइ. लिमि उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp