MP Headlines

धामनोद में बहते पानी में बहा जुगाड़, चालक ने बचाई अपनी जान

धामनोद/रतलाम। धामनोद में सुबह बारिश लगातार जारी है, जिससे नगर के गगायता नाले की ईशरथुनी मार्ग की पुलिया पर पानी बह निकला, वही पुलिया पर बह रहे पानी को नजर अंदाज करते हुए एक जुगाड़ चालक ने अपना जुगाड़ वहां से निकालना चाहा, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह जुगाड़ सहित नाले में बह गया, गनीमत राह की जुगाड़ चालाक सुरक्षित बाहर निकल गयाचालक की लापरवाही भारी पड़ सकती थी। चालक का नाम सांवरिया पारगी बताया जा रहा है

देखें वायरल विडियो

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp