धामनोद/रतलाम। धामनोद में सुबह बारिश लगातार जारी है, जिससे नगर के गगायता नाले की ईशरथुनी मार्ग की पुलिया पर पानी बह निकला, वही पुलिया पर बह रहे पानी को नजर अंदाज करते हुए एक जुगाड़ चालक ने अपना जुगाड़ वहां से निकालना चाहा, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह जुगाड़ सहित नाले में बह गया, गनीमत राह की जुगाड़ चालाक सुरक्षित बाहर निकल गया। चालक की लापरवाही भारी पड़ सकती थी। चालक का नाम सांवरिया पारगी बताया जा रहा है
देखें वायरल विडियो

Author: MP Headlines



