सैलाना। शनिवार को समीप गांव अडवानिया के शासकीय मिडिल स्कूल भवन में साइकिल वितरण का समारोह आयोजित किया गया। साइकिल वितरण में क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार मुख्य अतिथि थे।
विधायक श्री छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हम कई किलोमीटर पैदल ही पढ़ने आते थे, लेकिन शासन द्वारा आपको यह साइकिलें दी है इसका उपयोग स्कूल आने जाने में ज्यादा करें।
संस्थान के प्रधानाध्यापक शंकरलाल मालवीय ने बताया कि स्कूल में 24 पात्र बच्चों को निशुल्क साइकिल मिली है। कार्यक्रम के पूर्व स्वागत भाषण संपत मालवीय ने दिया।
इस दौरान शिक्षक बाबूलाल दडिंग, जगदीश परिहार, सारिका कोपरगांवकर, मोनिका नरगावे, सुधीर कारपेंटर, हर्षवर्धन छजलानी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया व आभार हीरालाल रजक ने माना।

Author: MP Headlines



