सैलाना। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने श्री दिनेश भूरिया को रावटी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने और छात्र हितों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री हर्ष विजय गेहलोत जी ने श्री दिनेश भूरिया को नियुक्ति पत्र सौंपकर इस नए दायित्व की शुरुआत की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री हनी गहलोत, श्री मनीष देवड़ा, श्री मोहित डामर, श्री राहुल सिंगाड, श्री सुनील सिंगाड, श्री तोलाराम कटारा, श्री अमरसिंह सिंगाड, श्री कमलेश चारेल, श्री सुखलाल सिंगाड, श्री भूरालाल जी, श्री अनिल जी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने श्री दिनेश भूरिया को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, इस नियुक्ति के लिए श्री हर्ष विजय गेहलोत जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
NSUI और कांग्रेस परिवार श्री दिनेश भूरिया को हार्दिक शुभकामनाएँ देता है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में रावटी ब्लॉक में युवा शक्ति और संगठन की गतिविधियाँ नई ऊँचाइयों को छुएंगी।

Author: MP Headlines



