जनपद क्षेत्र के सचिवों ने पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह बैठ किये
सैलाना। सैलाना जनपद सभागृह में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत के कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की गई। इस दौरान ई केवाईसी, आवास की केवाईसी, पंचायत के समस्त निर्माण व अन्य निर्माण कार्य, मनरेगा सहित सभी विभागीय कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु:
– कार्यों में तेजी लाने का आदेश: सभी सचिवों को अपने काम में और तेजी लाने का आदेश दिया गया।
– कोताही नहीं होगी सहन: अधिकारी द्वय ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं होगी।
– जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी होगी: हर सचिव को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से तल्लीनता से निभानी होगी।
– जनहित के कार्यों में लेतलाली नहीं: जनहित के किसी भी कार्य में लेतलाली नहीं चलेगी।
स्वागत अभिनंदन:
चूंकि यह सैलाना में पहली बैठक थी, इसलिए शिष्टाचार वश सभी सचिवों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर व पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन भी किया।

Author: MP Headlines



