MP Headlines

शीघ्र ही विद्यालय का होंगा उन्नयन और
छात्रावास  खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे : विधायक कमलेश्वर डोडीयार

सैलाना। शासन की निः शुल्क सायकिल योजना का लाभ शिक्षण सुविधा के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम मे दिखना चाहिए। माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम और उसकी लगन आगे की पढ़ाई का आधार स्तम्ब होता है जो आपकी दिशा निर्धारित करने मे महत्वपूर्ण है।

यह बात क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय करिया मे स्कूली छात्रों के सायकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कंही। इस दौरान पात्र सात छात्रों को सायकिल प्रदान की गईं।जनशिक्षक अंजुम खान ने अपने सम्बोधन मे करिया के माध्यमिक विद्यालय को उन्नयन करने व लम्बे चोड़े कैम्पस व सुविधा को लेकर भौगोलिक स्थति के मायने छात्रावास की आवश्यकता पर बल दिया जिस पर विधायक ने उक्त कार्य प्राथमिकता से करवाने की बात कंही।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खराड़ी उप सरपंच देवीलाल धबाई, आशा शर्मा, सविता कारपेंटर, सपना पाटीदार सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।स्वागत सम्बोधन शिक्षक महावीर गुर्जर ने किया आभार प्रधाना अध्यापक रेखा शर्मा ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp