MP Headlines

सैलाना स्कूल के बच्चे पैदल पहुंचे डेलनपुर, कलेक्टर ने डेलनपुर पंहुचकर की बच्चों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन

कलेक्टर के पास समस्याएं लेकर पैदल जा रहे थे छात्र

सैलाना /रतलाम। आदर्श एकलव्य मॉडल स्कूल, सैलाना के छात्र एक बार फिर अपनी समस्याओं को लेकर पैदल सैलाना से कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे । स्कूल के अधीक्षक नरेंद्र सिंह गंगवाल ने इसकी सूचना एसडीएम और एसडीओपी को दी। जब तक बच्चे सैलाना से डेलनपुर तक पैदल पहुंच गए, तब तक प्रशासन को खबर मिल चुकी थी। सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष जैन और एसडीओपी नीलम बघेल ने रास्ते में बच्चों को रोककर स्थिति को संभाला।

इसी दौरान जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर राजेश बाथम को बच्चों के आने की खबर मिली। वे तत्काल जनसुनवाई छोड़कर डेलनपुर पहुंचे और बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

बच्चों ने शौचालयों में गंदगी, पंखे और लाइट बंद होने, गणवेश न मिलने जैसी समस्याओं को उठाया। बच्चों का कहना था कि उन्होंने पहले भी धरना दिया था, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गणवेश की राशि सभी बच्चों के बैंक खातों में जमा करने का आश्वासन दिया।

साथ ही, सैलाना एसडीएम को एक नई कमेटी गठन करने के निर्देश दिए। हालांकि, बच्चों ने शुरू में कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को नई कमेटी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।

लंबी चर्चा और समझाइश के बाद बच्चों को बस के माध्यम से डेलनपुर से सैलाना वापस भेजा गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि शिव गेहलोत और चंदू मईंडा भी मौके पर मौजूद थे।

बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा त्वरित कदम उठाए गए, और आगे भी इन मुद्दों पर नजर रखने का आश्वासन दिया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp