रतलाम/पिपलोदा। पिपलोदा थाना क्षेत्र के तहत दिनांक 04 अगस्त की रात्री मे समरथमल के खेत के पास ग्राम आम्बा मे अज्ञात बदमाश विद्युत लाईन के एल्युमिनियम के तार करीबन 300 फीट चोरी कर ले गये। उक्त घटना पर पुलिस थाना पिपलौदा पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध किया गया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ( भा.पु.से.) द्वारा क्षेत्र मे हो रही चोरीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है जो निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. जावरा संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलौदा निरी. प्रकाश गाड़रिया द्वारा टीम का गठन किया गया।
टीम की कार्यवाही
उक्त निर्देशो के पालन मे थाना पिपलौदा से गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आमजन से चर्चा की गई घटना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई एवं घटना स्थल व आसपास क्षैत्र मे लगे सीसीटीव्ही केमरो को देखा गया । क्षेत्र के आसपास संदिग्धो को चेक किया । मुखबीर मामुर किये गये। टीम द्वारा मुखबीरो से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध राहुल पिता रतन चन्द्रवंशी जाति बागरी 24 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा व दिलिप पिता नाथुलाल चन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 25 साल निवासी कब्रिस्थान के पास सादलपुरा से सख्ती से पुछताछ की गई जिनके द्वारा बताया कि अपने साथी पप्पु पिता कैलाश चन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 19 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा व विकास पिता जगदीश चन्द्रवंशी जाति बागरी 20 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा , विधि विरुद्ध बालक के साथ मिलकर मोटर सायकल हिरो एचएफ डीलक्स , हिरो स्प्लेण्डर प्लस से ग्राम आम्बा से एल्युमिनियम के तार चोरी किये उक्त आरोपीगण से चोरी गया मश्रुका करीबन 300 फीट एल्युमिनियम के टुटे हुये तार, 01 तार काटने का प्लायर व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो एचएफ डीलक्स व हिरो स्प्लेण्डर प्लस जप्त की गई ।
जप्तशुदा मश्रुका
करीबन 300 फीट एल्युमिनियम के टुटे हुये तार , 01 तार काटने का प्लायर व मोटर सायकल हिरो एचएफ डीलक्स व हिरो स्प्लेण्डर प्लस कुल जप्त शुदा मश्रुका किमती करीबन 01 लाख 7000 रुपये ।
गिरफ्तार आरोपी
राहुल पिता रतन चन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा दिलिप पिता नाथुलाल चन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 25 साल निवासी कब्रिस्थान के पास सादलपुरा पिपलौदा पप्पु पिता कैलाश चन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 19 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा विकास पिता जगदीश चन्द्रवंशी जाति बागरी 20 साल निवासी सादलपुरा पिपलौदा विधि विरुद्ध बालक
सराहनीय भूमिका
निरी. प्रकाश गाडरिया, सउनि दीपक दीक्षित प्र.आर. अजय शर्मा, आर. प्रेम मर्सकोले , हिरालाल आर्य, चेनराम पाटीदार, समरथ पाटीदार की महत्वपुर्ण भूमिका रही हैं ।

Author: MP Headlines



