पिपलौदा। तहसील के ग्राम बड़ायलामाताजी के क्षतिग्रस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का तहसीलदार देवेन्द्र दानगढ़ ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
प्राचार्य मिथिलेश सगरावत ने बताया कि दो मंजिला भवन लगभग 30 वर्ष पुराना है, इसमें कुल ऊपरी तल पर 10 तथा भूतल पर भी 10 कक्ष है। वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार कक्षाओं के संचालन में उपयोग नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में कक्षा नर्सरी से 12 का संचालन एकीकृत शाला के अन्य कक्षों तथा पुराने पंचायत भवन में किया जा रहा है।
तहसीलदार श्री दानगढ़ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र के शाला भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसमें बड़ायलामाताजी के विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर भवन का निरीक्षण किया गया है तथा पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गई है।
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कारूलाल डांगी ने बताया कि विद्यालय का भवन लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है तथा इसके लिए 2022-23 से विभागीय पत्राचार किया जा रहा है। इस भवन का लोक निर्माण विभाग के दल ने भी निरीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी को इस बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की है। विभागीय इंजीनियरों के दल ने भी भवन का अवलोकन किया है, इसके बाद से भवन में शाला का संचालन नहीं किया जा रहा है। शाला में 270 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। त
हसीलदार श्री दानगढ़ ने वर्षा तथा भवन के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति को देखते हुए बच्चों को भवन से दूरी बनाने की सलाह दी है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण इसको जमींदोज कर विभाग को नए भवन के लिए कार्यवाही करना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान बद्रीलाल पटेल, जगदीश पटेल, सहायक सचिव लक्ष्मीनारायण पाटीदार, शिक्षक मनोहरसिंह मुजाल्दे आदि उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



