MP Headlines

माध्यमिक शिक्षा मंडल की त्रुटि संभावित को देखते हुए NSUI ने ज़िलाधीश के नाम ज्ञापन सोपा

10वीं की पूरक परीक्षा के परिणाम और मुख्य बोर्ड परीक्षा परिणाम के नंबर समान

सैलाना। सैलाना नगर के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सैलाना के कक्षा 10वीं के कई छात्रों ने मुख्य बोर्ड परीक्षा में कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर पूरक परीक्षा दी थी। लेकिन पूरक परीक्षा के परिणाम आने पर पूर्व मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक ही पूरक परीक्षा में प्राप्त अंक दर्शाए जा रहे हैं। यह एक बड़ी त्रुटि है जिससे छात्रों का एक वर्ष खराब होने की संभावना है।

छात्रो की उक्त मांगो को देखते हुए। आज मंगलवार 05 अगस्त को NSUI सैलाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम कलेक्टर महोदय के नाम अपर कलेक्टर अनिल  भाना को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मुख्य मांग भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल से मांग की गई,जिसमे सैलाना नगर के10वीं कक्षा के पूरक छात्रों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया और उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

ज्ञापन के मुख्य बिंदु:

  • 10वीं कक्षा के पूरक छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध
  • छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह

NSUI की चेतावनी:
यदि उक्त समस्या का निराकरण एक माह के अंदर नहीं किया गया, तो NSUI भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए मजबूर होगी। इस ज्ञापन को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष जी और राहुल जी शर्मा के नेतृत्व में सौंपा जाएगा।

ज्ञापन देने में मोहित  डामोर (विधानसभा अध्यक्ष)आर्यन पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष) शुभम, ऋषभ, अर्जुन, हरिओम, अक्षय, अमन, सचिन, मोहित, अंशु, विनोद और अन्य NSUI साथीगण मौजुद थे।

मीडिया प्रभारी का बयान:
“छात्र हित सर्वोपरी है, और हम उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि प्रशासन हमारी मांगों को अनदेखा करता है, तो हम आगे की कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे।

– गौरव कटारिया, मीडिया प्रभारी, NSUI सैलाना

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp