सैलाना। कृषि उपज मंडी में नए सचिव नियुक्त, देवास से रुमानसिंह भयड़िया ने बुधवार को सैलाना कृषि उपज मंडी पहुंचकर सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।
नवागत सचिव का कर्मचारियों ने किया स्वागत
सैलाना मंडी कर्मचारियों ने नवागत सचिव भयड़िया का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सभी काम पूरी लगन और ईमानदारी से करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम में लापरवाही माफी योग्य नहीं रहेगी।
पूर्व सचिव का तबादला
आर वसुनिया का सैलाना से जावरा तबादला हो गया था, जिसके बाद नए सचिव की नियुक्ति की गई है। रुमानसिंह भयड़िया के आने से मंडी के कार्यों में सुधार की उम्मीद है।
नई शुरुआत
नवागत सचिव भयड़िया के आने से मंडी में नई शुरुआत की उम्मीद है। वे मंडी के कार्यों को सुधारने और किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेंगे।

Author: MP Headlines



