सैलाना। आज सैलाना नगर में विश्व आदिवासी दिवस पर एकलव्य कॉलोनी सैलाना ,भीलो की खेड़ी, कोटड़ा, अड़वानीया, सहित सैलाना विधानसभा क्षेत्र से आये समाज जनों ने विश्व आदिवासी दिवस को अपनी परंपरागत रूप से मनाया।

शनिवार को सैलाना नगर में विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल जुलूस निकले आदिवासी भाई बहन अपने पारंपरिक वेशभूषाओं के साथ डीजे की धुनो पर नाच गा रहे थे। हर्ष उल्लास के साथ मनाया। आदिवासी भाई-बहनों का एक गौरवमयी इतिहास रहा है, आदिवासी भाई-बहन अपने प्रकृति प्रेम, शूरता, वीरता और सांस्कृतिक विरासत की वजह से समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। अनादिकाल से विभिन्न कलाओं, भाषाओं एवं संस्कृतियों को सहेजकर रखने के लिए संकल्पबद्ध आदिवासी समाज के सभी भाइयों – बहनों ने विश्व आदिवासी दिवस पर सैलाना नगर में अलग-अलग डीजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया।
आदिवासी दिवस के इन विशालकाय जुलूसों का नगर में अनेक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। सदर बाजार स्थित सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश सोनी, योगेश संघवी मनीष ग्वालियरी, ओमप्रकाश सोनी, महेंद्र ग्वालियरी,निराला सोनी, अनुकूल सोनी स्वप्निल ग्वालियरी,अंकुर ग्वालियरी व सदस्यो द्वारा पुष्प वर्षा कर बधाई दी गई। आपका अपना परिवार जूनावास एवं सैलाना सामाजिक सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
सैलाना बस स्टैंड चौराहा पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हनी गेहलोत एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित डामर सहित पूरी टीम ने पुष्प वर्षा की। रैली मे आए लोग ”एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान। ”जय भीम” टंट्या मामा अमर रहे”जय जोहार” आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। क्रषि उपज मंडी प्रांगण मे रेली का समापन हुआ। इस दौरान आदिवासी समाज के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



