रतलाम। नामली के गांव पल्दुना में कब बरसात से किसानों की फसलों सुख कर मुरझा रही है।भरपूर बारीश की कामना को लेकर गांव पल्दुना में उज्जेयनी का आयोजन संपुर्ण ग्रामीणों द्वारा किया गया। गांव में व्यापार, व्यवसाय बंद रख कर किसानों के साथ आमजन ने खेत पर जंगल में जाकर दाल, बाटी चुरमा बनाया। और भगवान इन्द्र देव को भोग लगाया गया।


Author: MP Headlines



