पेंशनर्स की मांगों का शीघ्र निराकरण करने की अपील
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में सोमवार को नगर सहित क्षेत्रीय पेंशनर भोगी जनो द्वारा अपने संगठन प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के पाँच लाख राज्य पेंशनरों की लंबित न्यायोचित मांगों का शीघ्र निराकरण करने और 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को विधायक निवास पर पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।
पेंशनर्स की समस्याएं और मांगें
प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की ज्वलंत लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से पेंशनर्स और उनके परिवार में घोर असंतोष व्याप्त है। पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई राहत और स्वास्थ्य संबंधी अन्य लाभ नहीं दिए जा रहे हैं। इससे पेंशनर्स का मनोबल गिरा है और निराशा व हताशा हाथ लगी है। पेंशनर्स की न्यायोचित मांगें जस की तस हैं और उन पर कोई विचार नहीं किया गया है।
क्षेत्रीय विधायक से की अपील
ज्ञापन में विधायक डोडियार से पेंशनर्स की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने और लंबित मांगों को स्वीकृत करने की अपील की गई है। पेंशनर्स की मांगों पर विचार कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने से वृद्ध पेंशनर्स के जीवन में उल्लास और प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर उपस्थिति
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर सैलाना क्षेत्र के पेंशनर भोगी जन उपस्थित थे। उन्होंने विधायक से पेंशनर्स की मांगों पर विचार करने और समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की अपील की।


Author: MP Headlines



