MP Headlines

हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव – स्वच्छता के संग के तहत जारी है विभिन्न कार्यक्रम

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव- स्वच्छता के संग के तहत 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्राचार्य डॉ एस सी जैन, डॉ आर पी पाटीदार, डॉ सौरभ ई लाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान, डॉ एस एस रावत ने बताया कि  स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में  रंगोली, तिरंगा गान, मानव श्रृंखला निर्माण आदि कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व में किया गया था । इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में  आज विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ।  तिरंगा रैली में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने उत्साह एवं उमंग से हिस्सेदारी करते हुए देशभक्तिपूर्ण  नारे लगाए , जिससे संपूर्ण वातावरण ओजमय हो गया। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत आगे स्वच्छता पर  परिचर्चा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर  प्रो अनुभा कानड़े,  डॉ अशोक रावत डॉ दिलीप  मंडलोई , डॉ हरिओम अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव, डॉ रविकांत, प्रो भूपेंद्र मंडलोई, प्रो आशा राजपुरोहित, लक्ष्मण सिंह भंवर, कांतिलाल परमार, तन्मय जैन, डॉ अनुप्रिया करोड़े, डॉ कल्पना जयपाल एवं सभी अतिथि विद्वान ,प्रीतम सिंह गहलोत, नंदलाल मईड़ा तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp