रतलाम 14 अगस्त 2025/रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां जनजातीय कार्य,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम में प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा एवं इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण होगा। मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया जाएगा। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी। देहदान, अंगदान करने वालों के परिजनों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण होगा।

Author: MP Headlines



