- उज्जैन के रिंगनिया व रतलाम जिले के ग्राम धौंससवास के रहने वाले है चोर
- आइल चोरी करने कार से आए थे
- ग्रामीण रात में कर रहे थे निगरानी
- नामली पुलिस को सौंपे आरोपी
रतलाम। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर नामली थाना क्षेत्र के ग्राम धमोत्तर, नेगड़दा व आसपास के गांवों में पिछले दो माह से किसानों के खेतों से पानी की मोटरे, केबल व बिजली के ट्रांसफार्मरों से आइल चोरी की वारदातें हो रही है। वहीं सैलाना थाना क्षैत्र के धामनोद में भी कई चोरियां घटित हो चुकी हैं।
पिछले तीन-चार दिनों से चोरों के धमोत्तर, नेगड़दा क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण रात में जागकर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच चार व्यक्ति कार में सवार होकर मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात धमोत्तर व नेगड़दा क्षेत्र में आइल चुराने पहुंचे।
मंगलवार रात ग्राम धमोत्तर में किसान दिनेश धाकड़, मुकेश, सुरेश, विजयसिंह आदि बाइकों पर सवार होकर खेत में बंधे पशुओं को देखने जा रहे थे। इसी बीच दिनेश धाकड़ के समीप लगे ट्रांसफार्मर पर एक व्यक्ति चढ़ा हुआ था तथा दूसरा नीचे खड़ा था। उसके पास प्लास्टिक की केन रखी हई थी। ग्रामीण उनके पास पहुंचे तो वे केन व आइल निकलाने क ओजार, नली आदि छोड़कर कार (एमपी-14सीबी-2655) में सवार होकर भागने लगे। ग्रामीणों ने उनकी कार का पीछा किया। कुछ दूर जाकर कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर तीन-चार पलटी खा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार आरोपितों को चोटे आई।
कार में से आरोपित 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र नागूलाल कीर व 29 वर्षीय देवेंद्रसिंह पुत्र विक्रमसिंह दोनों निवासी ग्राम रिंगनिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन तथा 28 वर्षीय भरत पुत्र देवचंद्र पाटीदार व 52 वर्षीय राजू पुत्र मोहनलाल कीर दोनों निवासी ग्राम धौंसवास जिला रतलाम निकले। ग्रामीणों ने चारों को पकड़ लिया। इसी बीच अन्य ग्रामीणों की वहां भीड़ जमा हो गई तथा कुछ लोगों ने चारों की पिटाई शुरू कर दी। अन्य ग्रामीणों ने समझाकर पिटाई करने से रोका। इसके बाद चारों को नामली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चारों को को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दिनेश धाकड़ की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस के अनुसार आरोपितों के पास से कार में रखी आइल से भरी दो केन, ट्रांसफार्मर के पास से एक केन, नली, चोरी करने के औजार आदि जब्त किए है। थाना प्रभारी कन्हैया अवास्या ने बताया कि चारों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने चारों को तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है। आरोपितों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Author: MP Headlines



