सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कर्म का जो संदेश दिया है उसका पालन यदि हम करें तो हमारा आत्मकल्याण होगा।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार ने श्रीमद् भागवत गीता को उद्गघृत करते हुए कहा कि हमें यह निश्चित कर लेना होगा कि हमें जो काम करना है उसे हम परिणाम पर पहुंचा कर रहेंगे यही भगवान श्रीकृष्ण ने हमें संदेश दिया है ।

डॉ सौरव ई लाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के संदेशों में शांति सद्भाव छुपा हुआ है जो हमें निरंतर प्रगति की प्रेरणा देता है। मुख्य वक्ता डॉ बालकृष्ण चौहान ने कहा कि सैलाना महाविद्यालय में जो आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है उससे लगता है कि यह मंच व्यासपीठ बन गया है जहां आचायों द्वारा अपने शिष्यों को निरंतर कर्म करने की प्रेरणा दी जा रही है।
इस अवसर पर डॉ दिलीप सिंह मंडलोई डॉ एस एस रावत, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ रविकांत ,तन्मय जैन ,प्रीतम सिंह ,विनोद रमन, प्रकाशचंद जाधव तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो भूपेंद्र मंडलोई एवं आभार डॉ मंजुला मंडलोई ने माना।

Author: MP Headlines



