खंडवा। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मालीकुंआ स्थित मंच कार्यालय में आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर दो बार राष्ट्रपति पदक प्राप्त पूर्व डीएसपी आनंद सिंह तोमर की उपस्थिति में बड़ी शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया।
यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा सभी शहरवासियों तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाई का वितरण किया गया। वही इस मौके पर कराओके ट्रैक पर अनेक गायकों द्वारा देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देते हुए सभी के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की गयी।
इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, योगेश गुजराती,रजत सोहनी,ललित चौरे, बी डी सराफ, तिलोक चौधरी, एनके दवे, डॉ वीरेंद्र लाड, रजत सोहनी, निर्मल मंगवानी, डॉ एमएम कुरैशी, कमल नागपाल, मनीष गुप्ता, सुभाष मीणा, आशाराम ,कैलाश पटेल आदि उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



