सैलाना अनुभाग ने मुस्कान अभियान में किया श्रेष्ठ कार्य, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल को मिला सम्मान

सैलाना। मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के अंतर्गत सैलाना अनुभाग ने श्रेष्ठ कार्य किया है। इस अभियान में पुलिस द्वारा अपने परिजनों से बिछड़ गए या गुम हुए बच्चों को पुनः उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। सैलाना अनुभाग की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री विजय शाह द्वारा सम्मानित किया गया।

मुस्कान अभियान का उद्देश्य

मुस्कान अभियान का उद्देश्य अपने परिजनों से बिछड़ गए या गुम हुए बच्चों को पुनः उनके परिजनों तक पहुंचाना है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा बच्चों की पहचान की जाती है और उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जाता है।

सैलाना अनुभाग की उपलब्धि

रतलाम जिले के सैलाना अनुभाग ने इस अभियान में श्रेष्ठ कार्य किया है और कई बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल के नेतृत्व में सैलाना अनुभाग ने इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

प्रभारी मंत्री शाह द्वारा सम्मानित

सैलाना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री विजय शाह द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान सैलाना अनुभाग की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है।

सैलाना अनुभाग की टीम

सैलाना अनुभाग की टीम ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम के सदस्यों ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया है।

सैलाना अनुभाग की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सैलाना अनुभाग की टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp