सैलाना। सैलाना में मिला प्रेम और सहयोग सदैव याद रहेगा यह बात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन ने मंडी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में कही ।
सकल कृषि मंडी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित विदाई एवं स्वागत समारोह में एसडीएम जैन ने अपने कार्यकाल के अनुभव सुनाते हुए कहा कि सैलाना अनुभाग काफी बड़ा ओर विविधता से भरा है। यहां चुनौतियां भी हैं तो समाधान भी है, मुझे अपने इस कार्यकाल में प्रदेश स्तरीय पुरस्कार भी मिले और क्षेत्र के लोगों का प्रेम और सहयोग भी। मंडी के भार साधक अधिकारी के रूप में भी कार्य किया यहां के व्यापारीयो ने सदैव जब भी आवश्यकता होती सहयोग दिया। मेरे सफलम कार्यकाल के लिए में सभी का सदैव आभारी रहूंगा।

एसडीएम जैन के उद्बोधन के पूर्व अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ व्यापारी श्रेणिक पितलिया, अशोक चंडालिया, गंभीरमल चंडालिया, प्रदीप मंडोत, सुनील चंडालिया, राजेंद्र कसेरा आदि ने किया।
समारोह में सैलाना से स्थानांतरित होकर जावरा गए मंडी सचिव आर वसुनिया को भी विदाई दी गई तथा सोनकच्छ से सैलाना आए मंडी सचिव रूमान सिंह का स्वागत किया गया ।
व्यापारी संघ कार्यकारणी के इंद्रेश चंडालिया, नवदीप मेहता , पंकज सियार और प्रदीप पितलिया द्वारा साल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । स्वागत एवं सम्मान के पहले पूर्व सचिव आर वसुनिया कहा कि उन्होंने पूरा प्रयास किया है कि सैलाना कृषि मंडी का व्यापार बड़े ,किसानों को कोई समस्या न हो सभी के सहयोग से में अपने प्रयासों में सफल रहा हुॅ। सैलाना मंडी निरंतर प्रगति कर रही हे और भविष्य में मंडी का व्यापार इसी तरह बढ़ता थे यही शुभकामनाएं हे। इसी अवसर पर नवागत सचिव रूमान सिंह ने कहा कि वर्तमान में सैलाना मंडी बी ग्रेड है इसे सभी के सहयोग से ए ग्रेड में लाने का मेरा लक्ष्य है।
व्यापारी संघ अध्यक्ष इंद्रेश चण्डालिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विदाई ले रहे दोनों अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही नवागत मंडी सचिव से सहयोग के साथ काम करने ओर मंडी का व्यापार आगे बढ़ता ऐसी अपेक्षा की। इस अवसर पर व्यापारी संघ द्वारा नवागत सचिव को सामूहिक प्रतिभूति हेतु 20 लाख की स्थाई जामा निधि सुपुर्द की। संघ के सचिव पंकज सियार ने संघ के एक वर्षीय कार्यकाल की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन ने किया एवं आभार नवदीप मेहता ने व्यक्त किया। समारोह के पश्चात सहभोज का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर व्यापारी संघ के समस्त व्यापारी,नगर के पत्रकार, मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



