महाविद्यालय में  कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं विधायक निधि से पुस्तक प्रदाय प्रारंभ

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आज दो विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सौरभ ई लाल ने बताया कि महाविद्यालय में पिछले वर्ष से प्रारंभ कोचिंग कक्षा के विद्यार्थियों हेतु माननीय विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा विधायक निधि से प्रदत एक लाख रुपए की पुस्तकों का  विद्यार्थियों को वितरण एवं करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से सेडमेप द्वारा 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे  का 30 दिनों तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं पाठ्यक्रम पूर्णता पर प्रमाण – पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने कहा कि  छात्र हित में निरंतर कार्य किए जाएंगे एवं यह कोशिश होगी कि अधिकाधिक विद्यार्थियों को  सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके ।

मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश कुमावत “आसरा” ने विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थित पर संतुष्टि जाहिर की। पूर्व प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ एस सी जैन ने महाविद्यालय के विकास में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के योगदान हेतु धन्यवाद दिया। 

विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित एडवोकेट पूनमचंद चौहान ने विद्यार्थियों से अपने आप को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती आप हर वक्त सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं ।

विशेष अतिथि तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक उद्बोधन देते हुए कहा कि सभी के पास 24 घंटे होते हैं उनका इस्तेमाल करें अन्यथा इस प्रतियोगी दुनिया में लोग आपसे आगे निकल जाएंगे। जन भागीदारी समिति सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष धभाई ने कहा कि हम हमेशा महाविद्यालय की उन्नति हेतु उपलब्ध है।

सेडमेप के जिला प्रभारी विजय चौरे ने भी विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर पिंटू दायमा एवं जैन कंप्यूटर के श्री जैन एवं जनभागीदारी समिति सदस्य ईश्वरलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी  उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ ई लाल  एवं आभार डॉ अशोक रावत ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp