रतलाम जिले में डायल 112 सेवा के तहत 21 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जैन जोन के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (आईजी) उमेश जोगा, रतलमा रेंज के उप पुलिस महानिरिक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार सिंह एवं एसपी अमित कुमार द्वारा पुलिस कन्‍ट्रोल रूम परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में सभी नए 21 वाहनों (डायल 112) को हरी झण्डी दिखाकर पंक्तिबद्ध रवाना किया । सभी वाहन अब डायल 100 की जगह फील्ड में क्षेत्र अनुसार निर्धारित नोडल प्वाइंट पर ड्यूटी में तत्पर रहेंगे।

रतलाम जिले में डायल 112 सेवा के तहत 21 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन अब डायल 100 की जगह फील्ड में क्षेत्र अनुसार निर्धारित नोडल प्वाइंट पर ड्यूटी में तत्पर रहेंगे। डायल 112 सेवा एक अपग्रेडेड रूप है, जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में त्वरित और कुशल सहायता प्रदान करती है।

*डायल 112 सेवा की मुख्य विशेषताएं:*

*एकीकृत सेवा*: पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, महिला हेल्पलाइन और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही नंबर 112 होगा।
*आधुनिक तकनीक*: जीपीएस, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और आधुनिक डिस्पैच सॉफ्टवेयर जैसी तकनीकों से लैस है, जिससे सहायता तुरंत और सटीक रूप से पहुंचाई जा सकेगी।
*बेहतर रिस्पांस*: हाई-टेक वाहन और सुरक्षा एवं दक्षता के साथ लैस हैं।

*वाहनों की विशेषताएं:*

*जीपीएस और वायरलेस*: वाहन जीपीएस और अन्य तकनीकों से लैस हैं।
*बॉडी माउंट कैमरा*: पुलिसकर्मियों की मदद से कंट्रोल सेंटर को सीधा लाइव आउटपुट मिलता है।
*डैशबोर्ड कैमरा*: वाहन में डैशबोर्ड कैमरा सहित अन्य सुविधाएं हैं।

इन नए वाहनों के जुड़ने से जिले में पुलिस के रिस्पांस टाइम में सुधार होगा और सड़क दुर्घटनाओं, अपराध की सूचनाओं, आगजनी, महिला सुरक्षा संबंधी घटनाओं एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी ¹

एसपी अमित कुमार ने वाहनों में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तकनीकी, मैकेनिकल उपकरण, एवं उपलब्ध टूल्स, स्ट्रेचर, रस्सी, कटर, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार किट इत्यादि भी चेक किए गए। नवीन वाहनों में दुर्घटना ग्रसित/ घायल/ पीड़ित की सुविधा अनुसार फोल्डिंग स्ट्रेचर की एवं सीट फोल्ड कर आराम से बेड की तरह व्यवस्था है, उपचार हेतु ले जाते समय घायल को परेशानी ना हो। प्रत्येक वाहनों के प्रशिक्षित पायलटों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी रतलाम सत्‍येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा युवराज सिहं चौहान, एसडीओपी जावरा ग्रामीण संदीप मालवीय, एसडीओपी आलोट पल्‍लवी गौर, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, डीएसपी महिला प्रकोष्‍ठ अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, रेडियो निरीक्षक प्रभाकर पाराशर, प्रभारी सीसीटीवी राजा तिवारी तथा जिले के समस्‍त थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp