रतलाम/बाजना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना के हालत प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, पूर्व में भी युवा कांग्रेस द्वारा आन्दोलन किए गए व कई बार मांग की गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्था को सुधारने को तैयार नहीं हैं। कई जिंदगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना के भरोसे है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फैली गंदगी और बंद एक्सरे मशीन से परेशान होते मरीज अक्सर देखे जाते है। वार्ड में लगती गर्मी भी देखने के काबिल है।
यहाँ पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के निर्देश के बाद भी ड्यूटी डॉक्टर की सूची आज दिनांक तक नहीं बताई गई, और ना ही सुची को चस्पा की गई हैं। और जब एक साथ छात्रावास के बच्चों की तबियत बिगड़ी तो स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था की पोल सभी अधिकारियों के सामने खुल गई। वहीं मामले में बाजना तहसीलदार द्वारा पंचनामा भी बनवाया गया था।
युवा कांग्रेस नेता अब्दुल कादिर ने कहा कि इस घटना से समझ सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग बाजना की हालत क्या है। ऐसी अन्य समस्या का अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस आम जन के साथ मिल कर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।

Author: MP Headlines



