सैलाना। सैलाना नगर के वार्ड नंबर 15 के पार्षद मंगलेश कसेरा ने अपने वॉर्ड की महिलाओं के साथ राखी मिलन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने पार्षद को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र त्यौहार को मनाया।
राखी मिलन समारोह में वार्ड की शत-प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया और पार्षद को सपत्नीक राखी बांधी। पार्षद ने सभी को भेंट देते हुए कार्यक्रम में आई सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।
पार्षद मंगलेश कसेरा ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह गैर-राजनीतिक रहा और इसका उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करना था। उन्होंने सभी बहनों को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राखी मिलन समारोह का आयोजन करके पार्षद ने अपने वॉर्ड की महिलाओं के साथ एक मजबूत बंधन बनाने का प्रयास किया। यह आयोजन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा प्रयास था।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में कन्हैयालाल गुजरिया, विनोद कसेरा, दीपक कसेरा, दिनेश कसेरा, जितेंद्र सिंह दया, जयदीप मावर, राहुल भरावा, मोहित पांचाल, शैलेन्द्र सिंह चौहान, कमलेश कसेरा और तेजू कसेरा आदि वार्डवासी मौजूद थे।

Author: MP Headlines



